पवाना अहीर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया याद
कोटपूतली ,राजस्थान
कोटपूतली के ग्राम पवाना अहीर मूलचंद प्रभूदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि शहीद दिवस पर उनकी प्रतिमा के आगे पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया।गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन व रघुपति राघव राजा राम गाया गया। तथा इस दौरान दो मिनिट का मौन भी रखा गया।प्राचार्य महेश चंद्र यादव ने कहा कि भारत को आजादी दिलाने में गांधी जी का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति,
प्रधानमंत्री,रक्षा मंत्री और तीनों सेना प्रमुख राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। सेना के जवान भी इस अवसर पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने हथियार झुकाते हैं। अतः हमें इनसे प्रेरणा लेकर सत्य अहिंसा को परमोधर्म मानते हुए राष्ट्र निर्माण में सहयोग करना चाहिए।
- बिल्लुराम सैनी