बहरोड में केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित 3 दिवसीय विकसित भारत प्रदर्शनी 7 फरवरी से होगी आयोजित
कोटपूतली-बहरोड़ :- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय, जयपुर की ओर से बहरोड में केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित 3 दिवसीय “विकसित भारत संकल्पित भारत” प्रदर्शनी का आयोजन 7 फरवरी से किया जा रहा है। बहरोड में श्रीमती नारायणी देवी गर्ल्स पी. जी. महाविद्यालय में लगने वाली प्रदर्शनी का उदघाटन बहरोड विधायक डॉ. जसवंत सिंह यादव करेंगे । प्रदर्शनी 7 से 9 फरवरी 2024 तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से सायं 5 बजे तक सभी के लिए निशुल्क खुली रहेगी।
केन्द्रीय संचार ब्यूरो के निदेशक रामखिलाडी मीणा ने बताया कि इस प्रदर्शनी मे केन्द्र सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी विभिन्न पैनलों के माध्यम से दर्शाई जाएगी | इस प्रदर्शनी मे युवाओं, महिलाओं व किसानों को ध्यान मे रखते हुए अलग अलग जोन बनाये गये है जैसे कि फिट इंडिया जोन, किसान जोन, मन की बात जोन आदि। इस प्रदर्शनी मे अवलोकन हेतु जिला मुख्यालय पर स्थित स्कूल व कॉलेजों के विद्यार्थी, एनसीसी, स्काउट गाईड व अधिक से अधिक आमजन उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिये स्टॉल्स भी लगाई जायेंगी, जिसके तहत आमजन को जानकारी मिल सकेगी।
- भारत कुमार शर्मा