घास खोदती हुई महिला के सामने अचानक से आया बाघ महिला हुई बेहोश

Jan 30, 2024 - 16:21
Jan 30, 2024 - 16:45
 0
घास खोदती हुई महिला के सामने अचानक से आया बाघ महिला हुई बेहोश

जैनपुरवास (बहरोड़) घास खोदती हुई महिला के सामने अचानक से आया बाघ महिला हुई बेहोश पिछले कुछ दिनों से सरिस्का से गायब हुआ बाघ हरियाणा से होते हुए राजस्थान के सोतानाल औद्योगिक क्षेत्र के समीप जैनपुरवास गांव के खेतों में आ पहुंचा जिस दौरान गांव की निवासी रविता पत्नी गिरिराज कल दोपहर घास लाने के लिए खेतों में गई हुई थी इसी बीच अचानक से सामने बाघ आ खड़ा हुआ। बाघ को सामने देख रविता अचानक से घबरा गई और बेहोश हो गई लेकिन गनीमत रही की बाघ ने रविता पर हमला नहीं किया और वहां से चला गया करीब आधे घंटे बाद जब रविता को होश आया तो वह उठकर कापते कापते अपने घर पहुंची और घर वालों को पूरी घटना के बारे में बताया ग्रामीण लाठी डंडा लेकर खेत में पहुंचे तो वहां पर बाघ के निशान भी देखने को मिले सूचना पाकर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और बाघ को पकड़ने के प्रयास में जुट गई लेकिन बाघ टीम की पकड़ से बाहर हैं इसी बीच ज़ी एक्सप्रेस न्यूज की टीम ने मामले की पड़ताल करते हुए ग्रामीणों से भी वार्ता की ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि को भी बाघ खेतों में घूम रहा था और खेतों के समीप बनी एक पानी की टंकी पर पानी पीकर गांव के नजदीक से गुजर रहा था वहीं रविता ने बताया कि बाघ ने उस पर हमला नहीं किया वह पूरी तरह से ठीक है ऐसे में रिश्तेदारों के भी बार-बार फोन आ रहे हैं रविता ने बताया कि उसके भाई का रिटायरमेंट प्रोग्राम है पीहर पक्ष को विश्वास ही नहीं हो रहा कि मैं ठीक हूं इसीलिए आज कार्यक्रम में मैं गांव जा रही हूं वहीं ग्रामीणों में बाघ की सूचना पाकर भय का माहौल बना हुआ है ग्रामीण अपनी सुरक्षा के लिए प्रयासरत हैं और वन विभाग की टीम से निवेदन कर रहे हैं कि जल्द से जल्द बाघ को पकड़ा जाए वही सरिस्का के जंगलों से कई दिनों से लापता हुआ बाग शिकार की तलाश में भी घूम रहा है सूत्रों की माने तो काफी दिनों से भाग ने शिकार नहीं किया है ऐसे में आमजन को सुरक्षित रहने की आवश्यकता है हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारी लगातार बाघ की तलाश में घूम रहे हैं और पूरा प्रयास कर रहे हैं कि जल्द ही बाघ को पकड़ा जाए लेकिन फसल बड़ी होने के कारण विभागीय अधिकारियों के लिए भी एक बड़ी चुनौती है देखना यह होगा कि कब तक वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भाग को पकड़ने में कामयाब साबित होते हैं

  • अंकित कुमार 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है