देवती में वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
सकट क्षेत्र के देवती गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को विधालय का वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विधालय के प्रधानाचार्य मुरारी लाल ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिषद् सदस्य राजेन्द्र तिवाड़ी रहे। समारोह की अध्यक्षता सरपंच राजेश कुमार बैरवा ने की। वही समारोह के विशिष्ट अतिथि अति.जिला शिक्षा अधिकारी अलवर मुकेश किराड़, पूर्व एडीईओ रवि कान्त शर्मा, प्रधानाचार्य राजेश मुखीजा, प्यारेलाल जाटव, मंजू बैरवा रही। वही अति.विशिष्ट अतिथियों में हरिओम शर्मा पत्रकार जयपुर, रोका हैड विनोद रॉय, रजनीकांत, गुलशन अरोड़ा,वरिष्ठ प्रबंधक रेणुका चौधरी,सोलोमन राजू, रमेश देवती, विश्राम, ब्रजमोहन मीणा रहे। वार्षिकोत्सव के दौरान राज्य स्तरीय पुरस्कृत शिक्षक ब्रजमोहन मीणा ने विद्यालय विकास के लिए 51 सौ रुपए की सहयोग राशि भेंट की। इस मौके पर विधालय के छात्र- छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां पेश की गई। इस मौके पर सभी भामाशाओ व अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन व्याख्याता रामनिवास झालाटाला व तोता राम गुर्जर के द्वारा किया गया। इस मौके पर शक्ति सिंह यादव, चंद्रभान सिंह,, रवि पारीक, हीरा लाल सैनी, ओमप्रकाश डीलर, बनवारी पारीक, नीलकमल शर्मा, किशोर लाल, तोता राम गुर्जर, सुमित्रा पंडित, नितिशा चौधरी, सुखराम, कल्याण सहाय, योगेश, गीता राम, अनिल, राखी शर्मा, निधी खींची, रणजीत घाघल, विकास, विशाल, श्यामसुंदर, नंदकिशोर, अशोक , सरोज मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट