कृषि भुमि से बजरी के अवैध खनन को लेकर खनिज कार्य निदेशक (द्वितीय) अलवर ने रैणी थाने मे 38 काश्तकारो के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के भूड़ा पंचायत मुख्यालय पर भूड़ा गांव के आसपास मे कृषि भूमि से अवैध खनन कर गहरे गहरे गढ्ढे खोदकर बजरी निकाली जा रही है जिसे खनन विभाग अलवर ने अति गम्भीरता से लिया है और खनन विभाग से खनिज कार्य निदेशक द्वितीय अलवर भोपाल चन्द मीना ने रैणी पुलिस थाने मे मामला दर्ज कराया है
रैणी एसएचओ राजेश मीना ने बताया कि अवैध खनन की जुर्माना राशि की वसूली को लेकर मामला दर्ज कराया है , शनिवार को गांव भूड़ा मे कार्यवाही के दौरान ताजा बजरी खनन के लगभग 10 गड्ढे मिले , हालांकि मौके पर कोई अवैध खनन करता हुआ नही मिला था , इस मामले की एफआईआर क्रमांक-0038/2024 है जिसका अनुसंधान जारी है।
मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी एसएचओ राजेश कुमार मीना द्वारा दी गई है।