शिक्षक विश्नोई तेजकरण डंडिया स्मृति राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से हुए सम्मानित
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
धोरीमन्ना:- तेजकरण डंडिया सूरजबाई डंडिया मेमोरियल ट्रस्ट व पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में श्री महावीर दिगम्बर जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सी स्कीम जयपुर के ऑडिटोरियम में आयोजित शिक्षाविद तेजकरण डंडिया की 114 वीं जयंती समारोह में राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर पुरस्कृत होने के बाद शिक्षा व सामाजिक क्षेत्रों में कर रहे अनुकरणीय कार्यों के लिए राजस्थान के विभिन्न जिलों से 16 नवाचारी पुरस्कृत शिक्षकों में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा धोरीमन्ना में कार्यरत स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई को शिक्षाविद तेजकरण डंडिया स्मृति राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया
जिसमें सम्मान स्वरूप 2100 रुपए का चेक, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न व शाल ओढ़ाकर बहुमान किया गया।इस अवसर पर पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान द्वारा प्रकाशित सैकेंडरी बोर्ड परीक्षा तैयारी टिप्स पुस्तिका का निःशुल्क वितरण का शुभारंभ भी किया गया। शिक्षाविद तेजकरण डंडिया जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महेन्द्र खींची निदेशक भाषा एवं पुस्तकालय विभाग जयपुर ने कहा कि समाज में मास्टरजी के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले वयोवृद्ध शिक्षाविद स्व.श्री तेजकरण डंडिया ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव व महावीर दिगम्बर जैन शिक्षा समिति के अध्यक्ष के रूप में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी।वे एक आदर्श शिक्षक,गणितज्ञ तथा समाजसेवी के रूप में भी जान जाते थे। राज्य में शिक्षा के विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान को सदा याद रखा जायेगा।ऐसी महान विभूति की जयंती पर पुरस्कृत होने वाले शिक्षक समाज के लिए प्रेरणास्रोत साबित होंगे।