पेयजल लाइन का वाल्व खराब होने से व्यर्थ बहता पानी: मौखिक एवं लिखित शिकायतों के बाद भी नही हुई कोई कार्यवाही
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) कस्बे के मातोर रोड पेट्रोल पंप के पास स्थित पेयजल सप्लाई के वाल्व करीब दो माह से खराब अवस्था में है। जिससे पेयजल सप्लाई के दौरान सैकड़ों लीटर पानी सड़क पर व्यर्थ बह रहा है। वहीं जलदाय विभाग इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वार्ड नंबर 19 के पार्षद मुशर्रफ खान,तैयब खान, महमूद खान, श्रीकृष्ण आदि ने बताया कि वार्डों में पेयजल सप्लाई खैरथल गांव से एक दिन छोड़कर एक दिन होती है। जलदाय विभाग की मनमानी के चलते मातोर रोड पर लगे पानी सप्लाई के वाल्व करीब दो माह से खराब पड़े हुए हैं, जिससे सैकड़ों लीटर पानी सड़क पर फैल जाता है। वहीं वार्डों में कम प्रेशर से पानी आता है कई बार वार्ड वासियों ने इस संबंध में जलदाय विभाग को मौखिक एवं लिखित रूप से अवगत कराया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। वार्डवासियों ने बताया कि पेयजल पाइप लाइन भी कई जगह लीकेज अवस्था में पड़ी हुई है परन्तु जलदाय विभाग उनको भी दुरुस्त नहीं करवा रहा है