बाईक चोरियों पर अंकुश लगाने का प्रयास: दो बाईक चोर गिरफ्तार
अलवर शहर में हो रही लगातार बाइक चोरी की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा द्वारा थाना प्रभारियों को बाइक चोरी पर अंकुश लगाने के लिए दिशा निर्देश दिए थे इस पर अरावली विहार थाना प्रभारी गोविंदगढ़ थाना प्रभारी बगड़ तिराया थाना प्रभारी कोतवाली थाना प्रभारी सहित डीएसटी टीम ने दो बाईक चोर गिरफ़्तार कर उनके कब्जे से करीब एक दर्जन से अधिक बाइक बरामद की है। अरावली विहार थाना प्रभारी पवन चौबे ने बताया कि शहर में हो रही लगातार चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा टीम बनाकर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है ।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी अमरीक सिंह और बूटा सिंह को गिरफ्तार किया है दोनो के कब्जे से एक दर्जन बाईक बरामद की है। दोनो बाइक चोरो ने पुलिस पूछताछ बताया की वह घर दुकान और मैरिज होम के बाहर सुनसान जगह पर खड़ी बाइक को मास्टर की से ताला तोड़कर ले जाते थे और उसकी नंबर प्लेट और चेचिस नंबर बदलकर आगे बेचते थे फिलहाल अभी दोनो आरोपियों से और भी मामले में पूछताछ में और भी वाहन चोरी खुलने की संभावनाएं हैं। पुलिस ने बताया कि पूर्व में आरोपियों के खिलाफ अलग अलग थानों में बाइक चोरी के मामले दर्ज है
- रिपोर्ट - अनिल गुप्ता