रैणी तहसीलदार पृथ्वीराज मीना ने किया रैणी सीएचसी का औचक निरीक्षण
07 डाक्टर स्वीकृत पद मे से स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित 04 पद रिक्त चल रहे है - सीएचसी प्रभारी अधिकारी ओमप्रकाश मीना
रैणी (अलवर / महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रैणी तहसीलदार पृथ्वीराज मीना ने शुक्रवार को सुबह औचक निरीक्षण किया। तहसीलदार पीआर मीना ने मिडिया को बताया कि यह औचक निरीक्षण सीएम के निर्देशानुसार एवं वीसी मे अलवर कलेक्टर के द्वारा दिए निर्देश अनुसार किया गया है एवं औचक निरीक्षण मे लेबर रूम एवं भर्ती वार्ड सहित सारा निरीक्षण किया गया ।
तहसीलदार मीना ने बताया कि सीएचसी परिसर की साफ-सफाई सन्तुष्टिजनक मिली और भी सारी व्यवस्थाऐ ठीक पाई गई तथा मरीजो के हित को ध्यान मे रखते हुए सीएचसी प्रभारी अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। इस दौरान मिडिया को रैणी सीएचसी प्रभारी ओमप्रकाश मीना ने बताया कि हमारे यहा पर इस अस्पताल मे 07 स्वीकृत पद है लेकिन सिर्फ और सिर्फ 03 डाक्टर ही लगे हुए है इस तरह से 04 पद अभी भी रिक्त चल हे जिनमे स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित सारे ही स्पेशलिस्ट पद खाली है।