गृह,गोपालन , पशुपालन एवं डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री दो दिवसीय दौरे पर
भरतपुर/डीग - गृह, गोपालन, पशुपालन एवं डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम 3 फरवरी शनिवार एवं 4 फरवरी रविवार को डीग जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निजी सचिव ने बताया कि राज्य मंत्री श्री बेढम 3 फरवरी को प्रातः 9 बजे डीग से चलकर 9:30 बजे बढ़पुरा, गोविंदगढ़ पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां से वे 9:45 पर प्रस्थान करेंगे और 10:00 बजे जलालपुरा पहुंचकर वहां के स्थानीय स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसी प्रकार जलालपुरा से 10:30 बजे प्रस्थान कर लहरवाड़ा 11:00 बजे, लहरवाड़ा से 12:00 बजे प्रस्थान कर 12:30 बजे फूटाकी, फूटाकी से 1:00 बजे प्रस्थान कर 1:30 बजे अमर सिंह का बस, अमर सिंह का बस से 1:45 पर प्रस्थान कर 2:00 बजे लवान, लवान से 2:30 बजे प्रस्थान कर डायना का बास 3:00 बजे, डायना का बास 3:30 बजे प्रस्थान कर 4:00 बजे ईदगाह, ईदगाह से 4:30 बजे प्रस्थान कर 5:00 बजे बासबुर्जा, 5:20 पर बासबुर्जा से प्रस्थान करते हुए 5:45 पर धानोता, धनोता से 5:55 पर प्रस्थान कर 6:15 पर सर्किट हाउस अलवर पहुंचेंगे जहां पर वे रात्रि विश्राम करेंगे।
गृह राज्यमंत्री रविवार 4 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे अलवर जिले के समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करेंगे। इसके पश्चात वे 11:45 पर सर्किट हाउस से रवाना होकर गुर्जर छात्रावास, अलवर में सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां से वह 2:00 बजे प्रस्थान कर पटवन विहार, बेरू, जय श्री, नगर पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। बेरू से वे 5:00 बजे रवाना होकर 5:45 पर दिदावली पहुंचेंगे।