कस्बे के विभिन्न स्थानों पर टूटे हुए नाले को सही करवाने एवं लोहे का जाल लगवाने के लिए स्थानीय लोगों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
नगर,भरतपुर
नगर कस्बे विभिन्न स्थानों पर टूटे हुए नाले को सही करवाने एवं लोहे का जाल लगवाने के लिए स्थानीय लोगों ने उपखंड अधिकारी ज्ञापन को सौंपा, ज्ञापन में उपखंड अधिकारी मुनि देव यादव को बताया कस्बे में विभिन्न स्थानों पर काफी लंबे समय से नाला टूटने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है
नालो से गंदा पानी ऊपर होकर निकलने से लोगों को रास्ता निकलने व गाड़ी व अन्य साधनों को टूटा नाला नहीं दिखाई देने से कई बार दुर्घटना की भी आशंका बन जाती है पूर्व मैं भी इनकी वजह से कई बाइक से गिरकर आमजन चोटिल भी हुए हैं और आने वाले बरसात के मौसम में नाले अवरुद्ध होने से यह समस्या और बढ़ जाती है जिससे नालों के टूटे होने से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है आज बाईपास रोड हरिजन मोहल्ले के जाने वाले रास्ते पर बनाई गई क्रॉस पुलिया श्रष्टि गश्त होने की वजह से एक पिक अप गाड़ी जो स्कूटर ब्रांड रिफाइंड ऑयल से भरी गाड़ी का पहिया नाले में फस गया
जिसके चलते पिकअप गाड़ी चालक बाल-बाल बच गया इस मामले को लेकर नगर पालिका प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते स्थानीय लोगों द्वारा एसडीएम कार्यालय पर एसडीएम मुनि देव यादव को समस्याओं से अवगत कराया गया और ज्ञापन दिया उपखंड अधिकारी मुनि देव यादव ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया
संवाददाता लोकेश खंडेलवाल की रिपोर्ट