अज्ञात जानवर ने गाय को किया घायल : लोगों में हुआ भय व्याप्त
रामगढ़ (राधेश्याम गेरा) अलावडा़ कस्बे में पिछले एक सप्ताह से बघेरे के पगमार्क दिखाई देने से लोगों में भय छाया हुआ था।विगत पांच दिन पूर्व पुलिस और वन विभाग कर्मियों ने कस्बे में जगह जगह तलाश की और पगमार्क की फोटो खींच वन विभाग के उच्च अधिकारियों को भेज दी लेकिन वन विभाग अधिकारीयों द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया। शुक्रवार शाम को कस्बे में तिलवाड़ रोड पर रहने वाले हस्सा मेव की गाय पर हमला कर घायल कर दिया। जिससे लोगों में और अधिक भय छाया हुआ है। जिसके चलते किसान रात की लाइट में सिंचाई करने भी नहीं जा रहे। इस बारे में प्रशासन और वनविभाग को सूचित करने पर शनिवार को हल्का पटवारी सोनू मीणा और वनविभाग की तरफ से रामगढ क्षेत्र में सेवारत दीनू खां ने घायल गाय को देखा और अज्ञात जानवर के पगमार्क की फोटो खींच वनविभाग के उच्च अधिकारियों भेजा है।
इस बारे में वनविभाग के दीनू खां से पूछने पर बताया कि प्रथम दृष्टया पगमार्क जरख के लग रहे हैं मैंने उनके फोटो खींच उच्च अधिकारियों को भेज दिए हैं।इधर हस्सा खां,फकरू खान, राजेश कुमार, जगदीश सिंह, हरबंस सिंह,हजारी लाल,ईसब खान सहित अनेक किसानों की मांग है कि कृषि के लिए रात में दी जाने वाली विद्युत सप्लाई बंद कर दिन में ही दी जावे। जिससे जान-माल की सुरक्षा हो सके यदि रात में कोई अनहोनी होती है तो उसके लिए विद्युत विभाग और प्रशासन जिम्मेदार होगा।