अलवर जिले के राजगढ़ निवासी उदित आर्य ने संभाला राष्ट्रीय रंगशाला की टीम का जिम्मा
अलवर (अनिल गुप्ता) दिल्ली में 75वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में शामिल हुई झांकियो के लोक कलाकारों और झांकियो के संचालन के लिए बनी राष्ट्रीय रंगशाला टीम के सदस्यों से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने मुलाकात की और राष्ट्रीय रंगशाला के बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी ।
राष्ट्रीय रंगशाला का संचालन ओएसडी शिव कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। वहीं अलवर जिले के राजगढ़ क्षेत्र के समाजसेवी लायन खेम सिंह आर्य के पुत्र उदित आर्य दिल्ली के केंद्रीय सचिवालय सेवा संघ के अध्यक्ष भी हैं। उनके संघ में करीब तेरह हजार कर्मचारी सदस्य हैं। उदित वर्तमान में रक्षा मंत्रालय में कार्यरत हैं। राजगढ़ क्षेत्र में उदित आर्य की इस तरक्की पर कस्बे सहित आसपास के लोगों खुशी व्यक्त करते हुए निरंतर प्रगति की कामना की है।