गोविन्दगढ़ में पहले मोबाइल लूटा फिर खाते से 5 लाख 29 हजार रुपए किए साफ
गोविन्दगढ़, (अलवर) गोविंदगढ़ कस्बे के एक व्यापारी के खाते से 5 लाख रुपए साफ हो गए। पीड़ित के पास ना तो ओटीपी आया और ना ही कोई नोटिफिकेशन ओर खाली हो गया खाता।
पीड़ित ने गोविंदगढ़ थाने में शुक्रवार की रात मामला दर्ज कराया है। ठगी के शिकार कालीचरण सोनी ने बताया कि 27 जनवरी को कुण्डा मंदिर के समीप से मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात लोग उसका फोन छीन कर ले गए थे। जिनका उन्होंने कुछ दूरी तक पीछा भी किया लेकिन मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग रामगढ़ रोड़ पर तेजी से निकल गए । जिसके बाद पीड़ित ने 28 जनवरी को सिम को बंद करवाकर 29 जनवरी को सिम निकलवा ली । मोबाइल लूट की रिपोर्ट व्यापारी कालीचरण सोनी ने ई-मित्र के माध्यम से 28 जनवरी को ऑनलाइन दर्ज करवाई थी।
वही कल शुक्रवार शाम उसकी दुकान पर एक ग्राहक आया और उसने फोन के माध्यम से खाते में पैसे डाले तो ट्रांजैक्शन फेल हो गया। जब व्यापारी ने एटीएम पर खाता चैक किया तो खाते में 400 के करीब रुपए बचे थे। जिसमे पीड़ित व्यापारी कालीचरण व उसकी पत्नी पूनम के खातों से 5 लाख 29 हजार रुपए निकाले गए। दोनों खाते एक ही नम्बर से रजिस्टर थे। कालीचरण के PNB के खाते से 3 लाख व उनकी पत्नी के SBI के खाते से 2 लाख 29 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने आश्चर्य जताया की बिना ओटीपी, upi के कैसे रुपए निकाले गए।
पीड़ित व्यापारी के साथ 27 जनवरी की शाम को लूट की घटना हुई थी। उसके बाद व्यापारी ने टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सिम बंद करवाई, जिसके बाद भी ऑनलाइन फ्रॉड के माध्यम से लुटेरों ने खाता साफ कर दिया। पीड़ित के खाते से 28 जनवरी को दोनों खातों से 1लाख -99999रुपए , फिर 29 जनवरी को एक लाख -99999 रुपए , 30 जनवरी को एक लाख - 29000 रुपए खाते से निकाले।
साइबर फ्रॉड के बाद दर्जनों की संख्या में व्यापारी थाने पहुंचे। और पुलिस ने अपनी कार्रवाई प्रारंभ की कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहे हैं जहां पर मोटरसाइकिल सवार युवक मोबाइल को छीन कर भागते हुए नजर आ रहे हैं।