नई पीढी को बनाए संस्कारवान- शोभा बसंतानी
प्रांतीय पदाधिकारियों ने भीलवाड़ा में अगले माह राज्य स्तरीय मातृशक्ति सम्मेलन (गुरयाणी मुख्याणी नियाणी) में शामिल होने का किया आव्हान
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) भारतीय सिंधु सभा महिला प्रदेश अध्यक्ष शोभा बसंतानी ने सिन्धी समाज मे आधुनिक शिक्षा को बढावा देने पर जोर देते हुए कहा कि सभी को समाज मे परिवारों में मेलजोल बढाते हुए नई पीढ़ी को समय समय पर अपने रीति रिवाज ओर संस्कारो की जानकारी देने का आव्हान किया। ये उद्बोधन महिला प्रदेश अध्यक्ष शोभा बसंतानी ने भीलवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय मातृशक्ति सम्मेलन (गुरयाणी मुख्याणी नियाणी) में शामिल होने के लिए प्रदेश भर में दौरे के दौरान रविवार को खैरथल के आनंद नगर कॉलोनी में स्थित झुलेलाल मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहे। इससे पूर्व सभी अतिथियों ने सभी संत महात्माओं की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान मंचासीन भारतीय सिंधु सभा राजस्थान प्रदेश महामंत्री ईश्वरदास मोरवानी, प्रदेश मंत्री नवलकिशोर गुरनानी, प्रदेश प्रचार मंत्री मूलचंद बसंतानी, सदस्य किशनचंद पारवानी, मुखी अशोक महलवानी, प्रदेश मंत्री गिरधारीलाल ज्ञानानी, संभाग प्रभारी प्रताप कटहरा, सिन्धी समाज की मुख्याणी जमुनादेवी बालानी, तोतीबाई, गुरयाणी इंदु शर्मा,हीरू शर्मा ने भी शिक्षा के साथ साथ सिन्धी सभ्यता, संस्कार और संस्कृति पर जोर देने का आव्हान किया तथा विशेष रूप से मातृशक्ति को भीलवाड़ा में अगले महीने होने वाले सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। भारतीय सिंधु सभा राजस्थान प्रदेश मंत्री गिरधारीलाल ज्ञानानी ने बताया कि अगले महीने भीलवाड़ा में महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन के आशीर्वाद से दो मार्च को दो दिवसीय आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय मातृशक्ति सम्मेलन (गुरयाणी मुख्याणी नियाणी) में शामिल होने के लिए प्रदेश भर में दौरे किए जा रहे हैं।प्रांतीय पदाधिकारियों ने खैरथल में भारतीय सिंधु सभा की ओर से किए जा रहे कार्यकलापों की प्रगति एवं आवश्यकताओं का भी अवलोकन किया। इस दौरान बाबूलाल गोरवानी, कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार हीरालाल भूरानी, पत्रकार एवं मोनटिवेशनल ब्लागर प्रमोद केवलानी, दिनेश माखीजा, शिशुपाल रेलवानी, ताराचंद आसवानी, लक्ष्मण भूरानी, योगेश केवलरामनी, टीकम केवलानी, लक्ष्मण मंगलानी, रामचंद्र खतवानी, मुरलीधर तीर्थाणी, दीपक लखवांनी, सहित मातृशक्ति नीतू खजनानी, मोनिका मदान,संध्या सदनानी,निशा नावानी,एकता केवलानी,निशा बालानी, लाजवंती,सोनादेवी,दुर्गा देवी आदि मौजूद रहे।