अवैध खनित पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को रोकने पर वन विभाग की जीप को टक्कर मार कर किया क्षतिग्रस्त रिपोर्ट दर्ज
राजगढ़ - अलवर रविवार को वन विभाग की टीम के द्वारा नियमित गश्त के दौरान नाका गड़ीसवाईराम से परवैणी रोड पर गांव रामसिंहपुरा के घुमाव पर एक ट्रैक्टर मय ट्रॉली मय अवैध पत्थर सामने से वनकर्मियो को आता दिखाई देने पर इसको की वनकर्मियों के द्वारा हाथ से रोकने का इशारा किया लेकिन टैक्टर चालक विजेंद्र कुमार मीणा व उसका भाई भीमसिंह मीना ने ट्रैक्टर नहीं रोककर ट्रेक्टर को तेजी से चलाते हुए वन विभाग के राजकीय वाहन जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया।
लेकिन गनीमत यह रही की वाहन में अंदर बैठा कोई स्टाफ हताहत नहीं हुआ। ट्रैक्टर चालक द्वारा व ट्रैक्टर को नायका बास की तरफ भगा कर ले गया।
जिसका वन कर्मियों द्वारा पीछा कर जप्त कर लिया। मामले की रिपोर्ट रैणी थाना प्रभारी को दी गई । पुलिस कर्मियों के सहयोग से वन अपराध में लिप्त ट्रैक्टर मय ट्राली को कब्जे सरकार लिया गया व दोषियों के खिलाफ पुलिस थाना रैणी में एफआईआर दर्ज करवाई गई ।
कार्यवाही में सत्येन्द्र सिंह वनपाल नाका गढ़ीसवाईराम व हरीश कुमार तिवाड़ी व सुरेन्द्र कुमार गुर्जर मौजूद थे ।
- अनिल गुप्ता