समुदाय विशेष के युवकों के द्वारा की जा रही वारदातों के चलते तनाव का माहौल: 6 पुलिस थानों का पुलिस जाप्ता तैनात
एसडीएम व डीएसपी की 2 घंटो की समझाईश के बाद माने ग्रामीण
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान) बहतुकला धौलागढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के खोह में मंगलवार को दो समुदायों के लोगों के बीच तनाव पैदा हो गया। प्रशासन की लगभग 4 घंटे की समझाईश के बाद ग्रामीण माने ओर वापस लौटे तब जाकर पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जागरु में शुक्रवार की देर रात्रि ग्रामीणों ने नापापाड़ा गांव के समुदाय विशेष के चार युवकों को वारदात करने के फिराक में घूमते हुए घेराबंदी कर पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया था। वही पुलिस ने मामले में चारो युवकों को पशु चोरी करने के प्रयास करने का मामला दर्ज कर चारो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। वही मामले में मंगलवार को खोह बस स्टैंड पर जागरु, खेड़ा सारंगपुरी, नाहर खोहरा, खोह के ग्रामीणों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें पुलिस को सौपे गये चारो आरोपियों पर पूर्व में जागरु गांव से एक लड़की को भगा कर ले जाने व पशु चोरी की वारदात करने ओर पुलिस पर लापरवाही बरतने की आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बैठक की सूचना पर बहतुकला एसएचओ हनुमान सहाय मय पुलिस जाप्ते के खोह पहुचे।
वही ग्रामीण लाठी डंडों के लैस होकर नापापाडा की ओर रवाना होने लगे तो पुलिस ने ग्रामीणों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान खोह में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। भीड़ के उग्र होने व तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़, खेड़ली, कठूमर, रैणी, बडौदामेव के अलावा क्यूआरटी का जाप्ता खोह पहुचा। आरोपियों के गांव जा रहे लोगों को रोका। इस बीच एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर, डीएसपी राजेश शर्मा ने ग्रामीणों की समझाईश की ओर कानून हाथ मे नही लेने की अपील की। वही एसडीएम व डीएसपी राजेश शर्मा के द्वारा आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की आश्वासन दिया। एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर के द्वारा लगभग दो घन्टे की समझाईश के बाद ग्रामीण माने तब जाकर पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली।
वही एएसपी ग्रामीण श्रीमन मीना भी मौके पर पहुचे ओर एसएचओ हनुमान सहाय से मामले की जानकारी ली। वही तनाव की स्थिति पैदा होने की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमन मीना, एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर, डीएसपी राजेश शर्मा, राजगढ़ डीएसपी, बहुतकला एसएचओ हनुमानसहाय, खेड़ली एसएचओ राजवीर शेखावत, कठूमर एसएचओ सीआई सुरेश जाटव, लक्ष्मणगढ़ एसएचओ अवतार सिंह गुर्जर, रैणी एसएचओ उर्मिला मीना के अलावा आधा दर्जन से अधिक पुलिस थानों से जाप्ता मोके पर मौजूद रहा।
- गिर्राज सौलंकी की रिपोर्ट