गोविन्दगढ़ क्षेत्र में दामाद की ससुराल वालों ने अपहरण कर की हत्या, मृतक के पिता ने कराया मामला दर्ज
गोविंदगढ़ केम्प कोर्ट में पेशी पर आए दामाद का ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा अपहरण कर मारने का मामला सामने आया । युवक का कोर्ट के बाहर से हुआ था अपहरण । चिरंजी हत्याकांड के बाद कुछ ही दिन बाद एक और हत्याकांड होने से लोगों में भय बना हुआ है
गोविन्दगढ़ ,अलवर
गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में कोर्ट के बाहर से युवक का अपहरण कर हत्या का मामला सामने आने पर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है क्योंकि महज 100 मीटर की दूरी पर ही थाना गोविंदगढ़ है और कोर्ट के बाहर से ही युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर देना अपराधियों के हौसले को बुलंद कर रहा है जहां कुछ समय पूर्व ही चिरंजी हत्याकांड के मामले ने यहां पर तूल पकड़ा था वहां यह मामला और हो जाने पर लोगों में भय बना हुआ है ।
मौके पर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ,पुलिस उपाधीक्षक कमल प्रसाद मीना , बड़ौदामेव sho चन्द्रशेखर शर्मा , नोगावां sho सहित पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहा जहां पर पुलिस एफएसएल टीम के द्वारा मौके से आवश्यक जानकारी जुटाई गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवादी असुदीन(58) पुत्र चांद सा निवासी जुरहरा थाना भरतपुर ने गोविंदगढ़ थाने में रिपोर्ट दी है कि मेरा लड़का नईम बुधवार को 10 बजे तारीख पेशी पर गोविंदगढ़ आया हुआ था, लेकिन शाम करीब 4:20 पर मुझे आसिफ निवासी नई नगला हरियाणा ने फोन करके बताया कि आपका लड़का नईम का फोन मेरे पास 3:26 पर आया है और उसका अलीशेर, अकरम, लियाकत, रसीद और अन्य लोगों ने अपहरण कर लिया है और वह मारपीट कर रहे हैं। इतना कहकर उसने फोन काट दिया, इसके बाद से ही उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है। परिजनों ने बताया कि फोन पर नईम को धमकियां देते हुए सुना जा रहा था और जोर जबरदस्ती की जा रही थी
कोर्ट में तलाक का चल रहा था मामला
नईम की गोविंदगढ़ कस्बे के निकटवर्ती गांव डाबरी में ससुराल है और पिछले काफी वर्षों से ससुराल पक्ष और उसके बीच में झगड़ा चल रहा है। नईम की शादी 2002 में गोविंदगढ़ कस्बे के समीपवर्ती डाबरी गांव की रुकसिना उर्फ रुक्की पुत्री अलीशेर से हुआ था जिनका कोर्ट में 2012 से तलाक का मामला चल रहा था जिसकी सुनवाई के लिए नईम गोविंदगढ़ स्थित केम्प कोर्ट में 6 तारीख को पहुंचा था और कोर्ट परिसर के बाहर से ही उसका अपहरण कर लिया गया जहां से परिजनों को सूचना मिलने पर परिजन देर शाम गोविंदगढ़ थाने पहुंचे और लड़के के पिता आसुदीन ने डाबरी निवासी अलीशेर, अकरम,लियाकत, रसीद व अन्य लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला धारा 365 में दर्ज कराया था
परिजनों ने लगाए आरोप
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाए की जब वह देर शाम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आए तो आरोपियों ने उन्हें थाने में खुले आम धमकी दी थी और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगाए ।