अवैध हथियारों की तस्करी करने के आरोपी को अवैध हथियारों के साथ किया गिरफ्तार
100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत टीम डीएसटी व पुलिस थाना उधोगनगर की संयुक्त कार्यवाही :टीम डीएसटी भरतपुर का अवैध हथियारों के विरूद्ध प्रभावी अभियान व तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही
भरतपुर ,राजस्थान
भरतपुर जिले की थाना उधोगनगर पुलिस ने डीएसटी टीम की सूचना पर अवैध हथियारों की तस्करी करने के आरोपी को चार अवैध देशी कट्टो के साथ गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ में आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्तता एवं अपराधियों से हथियारों की खरीद फरोक्त करना व उनकी आपराधिक गतिविधियों मे मदद करना सामने आया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा आईपीएस के निर्देशानुसार 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत अवैध हथियारों के विरूद्ध सघन अभियान के दौरान डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार पु.नि. व थाना उधोगनगर द्वारा थाना उधोगनगर में कार्यवाही करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर 4 अवैध देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस को जप्त किया गया है।
कार्यवाही का विवरण:- डीएसटी टीम की सूचना व आसूचना पर थाना उधोगनगर द्वारा टोंटपुर से तुहिया के बीच पुलिया के पास से आरोपी शुभम सिंह उर्फ सोनू उर्फ बुद्धा जाति जाट उम्र 24 साल निवासी मूढौता थाना सेवर को मय अवैध हथियार (चार देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस) के दस्तयाव किया गया। आरोपी से इतनी मात्रा में अवैध देशी कट्टों के संबंध में गहनता से पूछताछ की तो आरोपी द्वारा अवैध हथियार करतार निवासी रावजी का नगला थाना सेवर से खरीदना बताया।
अभियुक्त के कब्जे से अवैध देशी कट्टा व कारतूस को जप्त कर अभिुयक्त को गिरफ्तार कर थाना उधोगनगर पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे मामला दर्ज किया गया है। प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त की आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्तता एवं अपराधियों से हथियारों की खरीद फरोक्त करना व उनकी आपराधिक गतिविधियों मे मदद करना सामने आया है। अभियुक्त शुभम उर्फ सोनू उर्फ बुद्धा से अन्य अवैध हथियारों, इसके साथियों व आपराधिक गतिविधियों के बारे विस्तृत पूछताछ जारी है जिसमें महत्वपूर्ण आपराधिक जानकारी मिलने की पूर्ण सम्भावना है।