नगरपालिका गोविंदगढ़ में फूड लाइसेंस शिविर का हुआ आयोजन
गोविंदगढ़, (अलवर) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अलवर की ओर से गुरुवार को नगरपालिका परिसर गोविंदगढ़ में 11 बजे से फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित हुआ। इसमें मिष्ठान भंडार, डेयरी, किराना स्टोर व मेडिकल स्टोर,चाट वाले,फल फ्रूट वाले,फास्टफूड वाले ,दूध का का काम करने वाले के लाइसेंस के आवेदन प्राप्त किए । स्वास्थ्य विभाग के इंस्पेक्टर केशव गोयल ने बताया कि सरकार की ओर से खाद्य पदार्थ बनाने व बेचने वाले दुकानदारों के लिए फूड लाइसेंस अनिवार्य है।
सँयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष अजय मेठी एवं इंस्पेक्टर केशव गोयल ने शिविर में आए हुए लोगो को अंगदान के लिए प्रेरित किया ओर अंगदान करने की शपथ दिलवाई।
इसी मंशा से गुरुवार को एक दिवसीय शिविर नगरपालिका परिसर में आयोजित कर लाइसेंस जारी किये तथा दुकानदारों को लाइसेंस के प्रति जागरुक किया। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि जब टीम निरीक्षण के लिए आये तो अपने प्रतिष्ठानों को बंद नहीं करके टीम का सैंपल के लिए सहयोग करें। साथ ही मिलावट खोरी से दूर रहें। शिविर में फूड लाइसेंस बनवाने के लिए दुकानदारों की भीड़ उमड़ी।
शिविर में दोपहर 2 बजे तक 82 लाइसेंस के आवेदन प्राप्त हो चुके थे। इस अवसर सँयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष अजय मेठी, दीपक बत्रा, अरुण जैन, मंगतूराम, कैलाश चन्द आदि दुकानदार मौजूद रहे।