पंचायत समिति गोविंदगढ़ में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन
गोविंदगढ़, अलवर
पंचायत समिति गोविंदगढ़ में गुरुवार सुबह 11 बजे उपखंड स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन हुआ। UIT अलवर के प्रशासनिक अधिकारी भारत भूषण गोयल,उपखंड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ,प्रधान रसनम गोपाल चौधरी की मौजूदगी में उपखंड मुख्यालय पर आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिये जनसुनवाई की गई । राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस व्यवस्था के तहत द्वितीय गुरुवार को उपखंड स्तर पर आयोजन किया ओर आमजन की समस्याओं को सुना गया तथा मौके पर ही समाधान के प्रयास किये गए । जनसुनवाई में 19 परिवाद प्राप्त हुए जिनमे जमीनों से सम्बंधित,phed से सम्बंधित,विधुत विभाग से सम्बंधित ओर शौचालय से सम्बंधित परिवाद प्राप्त हुए।
वही रामबास ग्राम पंचायत के निवासियों के द्वारा जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद को परिवाद सौपा कि उनके गांव रामबास को नगरपालिका गोविंदगढ़ में सम्मिलित किया जाए जिससे कि उन्हें पूरी सुविधाएं मिल सके। एवं रामबास ग्राम पंचायत के अधीन आने वाली गैर मुमकिन बगीची एवं सरकारी भूमियों पर कब्जो को लेकर उपखंड अधिकारी को परिवाद सौंपे गए। जनसुनवाई में ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी सहित गोविंदगढ़ क्षेत्र के आमजन उपस्थित रहे।
जिला कलेक्टर अलवर के आदेश पर हमे सुपरवाइजिंग ऑफिसर बनाया गया रामगढ़ एवं गोविंदगढ़ उपखंड पर कैसी जनसुनवाई हो रही है तो लोग यहां काफी संतुष्ट दिखे जनसुनवाई में करीब 17 -18 परिवाद यहां प्राप्त हुए हैं जिन्हें एसडीएम साहब निस्तारण करने का प्रयास कर रहे हैं - भारत भूषण गोयल RAS (UIT)