अवैध शराब बिक्री बन्द कराने के लिए ग्रामीणो ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
डीवाईएसपी व एसएचओ को कार्यवाही करने के लिए लिखित मे दिए गए है आदेश - गौरव मित्तल रैणी एसडीओ
रैणी (अलवर/महेश चन्द मीना,) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के डगडगा (बन्जारा की कोठी) के 15--20 ग्रामीण लोगो ने रैणी-उपखंड कार्यालय मे आकर रैणी उपखण्ड अधिकारी को अवैध रूप से शराब बिक्री बन्द कराने के लिए लिखित मे शिकायत प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि डगडगा (बन्जारा की कोठी) मे दिल्ली-मुम्बई एनएच के पास अवैध रूप से शराब बिक्री की जाती है जिससे सभी गाँव वाले परेशान है और इसकी वजह से ही हमारे गांव मे कई बार चोरी भी हो चुकी है।
इस सम्बन्ध मे रैणी-उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल ने मिडिया को बताया कि मैने तुरंत ही त्वरित कार्रवाई करते हुए राजगढ डीवाईएसपी को और रैणी एसएचओ को कार्यवाही के लिए लिखित आदेश दे दिए है और जल्द से जल्द अवैध शराब बिक्री बन्द करा दी जावेगी। मिडिया को यह सारी जानकारी डगडगा के 15--20 ग्रामीण लोगो के द्वारा तथा रैणी एसडीओ गौरव मित्तल के द्वारा दी गई है।