नये राजस्थान का नया बजट, पीएम मोदी की गारन्टियों को मूर्त रूप देने वाला दस्तावेज :- पटेल
विधायक हंसराज पटेल ने दी प्रदेश के बजट पर प्रतिक्रिया
कोटपूतली।प्रदेश की पहली महिला वित्त मंत्री के रूप में डिप्टी सीएम दीया कुमारी द्वारा गुरूवार को राजस्थान विधानसभा में पेश किये गये भजन लाल सरकार के पहले बजट को विधायक हंसराज पटेल ने लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुखी व सर्व समावेशी बजट करार देते हुए मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया है। पटेल ने कहा कि राजस्थान की सेवा, समर्पण व समृद्धि के लिए आपणो अग्रणी राजस्थान की भावना के साथ नये राजस्थान का नया बजट जन-जन के सर्वांगीण उत्थान को समर्पित रहेगा। यह पीएम मोदी की समस्त गारन्टियों को मूर्त रूप देने वाला एक आर्थिक दस्तावेज है। जिसमें 70 हजार से अधिक नौकरियों का ऐलान एवं सूर्योदय योजना के तहत 05 लाख से अधिक घरों पर सौरल प्लांट स्थापित कर 300 यूनिट बिजली फ्री देने का प्रावधान क्रांतिकारी सिद्ध होगा। बेहतर आवागमन के लिए 500 नई इलैक्ट्रीक बसें, किसानों के लिए 02 हजार करोड़ का राजस्थान एग्रीकल्चर कोष, 10 हजार किमी सिंचाई पाईप लाईन, 50 हजार किसानों के लिए तारबंदी, सडक़ों के लिए 1500 करोड़ रूपये, जल जीवन मिशन के तहत 25 लाख परिवारों को नल से जल, विधार्थियों को एक हजार रूपये जैसी अनेकों क्रांतिकारी योजनायें व घोषणायें लाई गई है जो राजस्थान को एक विकसित प्रदेश की श्रेणी में खड़ा करेगी।
- बिल्लूराम सैनी