नेशनल हाईवे एवं सर्विस लाइन की खराब व नाजुक हालात को लेकर नीमराना औद्योगिक संघ के पदाधिकारियों का दौरा कर केन्द्रीय मंत्री को लिखा पत्र
नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कौशिक के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा नेशनल हाईवे का टोल टैक्स से एचआईपी होटल तक दौरा कर जानी हकीकत हाईवे से सर्विस लाइन पर उतरने व चढ़ने हालत गंभीर है तथा सर्विस लाइन के हालत तो अति गंभीर है कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है व पूर्व में हुए भी है, यह राजस्थान का सिंहद्वार कहे जाने वाला, वैश्विक पटल पर शीर्ष पहचान रखने वाले नीमराना औधोगिक क्षेत्र में हाईवे से जाने वाले सभी कट की खस्ता हालत हैं पूर्णतः छतिग्रस्त हो चुके है, लाखो लोगों एवम हजारों वाहनों की आवाजाही ऐसी गंभीर हालत में हो रही हैं की किसी भी क्षण बड़ी दुर्घटना की न्योता दे रहे हों। उद्योगों से प्रत्येक समय आवाजाही होती रहती है, इन गहरे गड्ढों से होकर जाने पर उत्पादन का क्षतिग्रत होना स्वाभाविक हैं, जिससे उद्योगपतियों को बहुत हानि होती है। जो कि देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ने में रुकावट पैदा करती है। उद्योगप्रतिनिधियों ने इससे पहले भी इस मामले को गंभीरता पूर्वक प्रशासन के सामने उठाया है, अब इसकी लगातार आ रही शिकायतो पर संज्ञान लेते हुए नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसियेशन की टीम ने दौरा किया, हाईवे की गंभीर हालत को दुरुस्त करवाने के लिए भारत के सड़क एवं परिवहन मंत्री सहित अन्य संबंधित शासकों व प्रशासकों को पत्र प्रेषित कर इस समस्या को शीघ्र ठीक करवाने का आग्रह किया। इस दौरान महासचिव विनोद कुमार जैन, कोषाध्यक्ष विपिन गोयल, उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, विनोद पांडे, जगबीर सिंह, प्रेम सोनी, विकास कुमावत सहित अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद रहे।
- अंकित यादव