निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश गोयल ने विभिन्न गाॅवों में किया जनसम्पर्क
कोटपूतली (इशाक खान) विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे मुकेश गोयल ने बुधवार को विभिन्न गाॅवों का दौरा कर जन सम्पर्क किया। ग्राम दांतिल, द्वारिकपुरा, सुदरपुरा ढाढा, बेरी बाॅध, ढाणी दौलतसिंह वाली, बनार, ढाणी गाडोतिया में मुकेष गोयल का साफा बान्धकर स्वागत किया गया। मुकेष गोयल ने अपने उद्बोदन में कहा कि आज मुकेश गोयल के रूप में कोटपूतली की आम जनता चुनाव लड़ी रही है। कार्यकर्ताओं का जोश इस कदर है कि हर कोई मुकेश गोयल के समर्थन में आता दिख रहा है। गोयल ने कहा कि कोटपूतली के स्वाभिमान व सुरक्षा के लिए लड़ेगें और जीतेगें। शहर गाॅव ढाणी के हर व्यक्ति तक पहॅुचकर, कोटपूतली को मजबूत और समर्थ बनाने का संदेश पहॅुचायेगें और बल्ले के निशान पर आमजन मोहर लगाकर मुकेश गोयल की जीत तय करेगा क्योकि पिछले पाॅंच साल से आमजन कुशासन का दर्द झेलता आ रहा है। जिसका अब अंत होना निष्चित है। मुकेश गोयल ने बल्ला चुनाव चिन्ह आवंटित होने पर आमजन से आग्रह किया कि आप सब मेरी ताकत है। यह चुनाव चिन्ह मुकेश का नही बल्कि 36 काॅम का विश्वास है। इस अवसर पर चिनू बन्ना, ख्यालीराम सैनी, भागचन्द सैनी, किशोरी लाल सैनी, जयराम रावत, पूर्व सरपंच बोदराज, नितेश यादव, अषोक, दयानन्द शर्मा, ओमप्रकाश सैनी, रमेश चन्द सैनी, पूर्व सरपंच बोधराज नितेश यादव अशोक यादव श्यामलाल सैनी नंदलाल सैनी दयानंद शर्मा ओम प्रकाश सैनी रमेश चंद्र सैनी अशोक कुमार शर्मा मदनलाल सैनी करण सैनी रतनलाल सैनी सुरेश सैनी अजीत सैनी मुकेश कोतवाल कमीशन गुर्जर राजू यादव सुनील कुमार अजय राजपूत रामविलास यादव राजूराम सैनी सुरेंद्र कुमार पंकज कसाना महेंद्र सैनी रोहिताश सैनी राहुल गुप्ता, अनमोल पंजाबी, पीसी धोलीवाल, रामावतार स्वामी रामगोपाल सचिन पोसवाल नानक राम सैनी अनिरुद्ध राजपूत राकेश कुमार वर्मा जगदीश प्रसाद सैनी छोटू राम सैनी राधे श्याम सैनी सतीश सैन महेंद्र सिंह बाबूलाल स्वामी रामू कुमावत महावीर खटाना प्रथम स्वरूप सुनील कुमार शर्मा अभय सिंह मीणा गगन सिंह तंवर जय देव सिंह भारत राज हर्षवर्धन योगी रमेश वर्मा राम सिंह सैनी कुलदीप धोलीवाल निर्मलकर बहादुर मल रामचंद्र कुमावत संदीप ठेकेदार सुभाष कुमार लोकेश कुमार बबलू अजय सिंह तोमर विष्णु छोटेलाल शर्मा पांच राजेश गुर्जर आदि सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।