दोनों देशों के अमन चैन, भाईचारा और खुशहाली के लिए पाकिस्तान रवाना हुए स्वामी गोविन्दगीरी महाराज
गुरु मंगलगिरी महाराज के भारत के खैरथल एवं पाकिस्तान के थाना बुला खान में है आश्रम
खैरथल ( हीरालाल भूरानी ) शहर के आनंद नगर कॉलोनी स्थित गुरु मंगलगिरी सन्यास आश्रम के संत स्वामी गोविन्दगीरी महाराज शुक्रवार रात्रि एक बजे भारत वासियों की ओर से अमन चैन, खुशहाली एवं भाईचारे का संदेश लेकर खैरथल से पाकिस्तान के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पूर्व स्वामी गोविन्दगीरी महाराज ने आश्रम में स्थित भगवान दत्तात्रेय, स्वामी मंगलगिरी महाराज, स्वामी ध्यानगिरी महाराज, स्वामी सहजगिरी महाराज, स्वामी गोपालगिरी महाराज की समाधियों एवं सभी संत महात्माओं की प्रतिमाओं पर नमन कर देश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान समाजसेवी लालचंद रोघा, पूज्य सिन्धी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा, गोपालदास पेशवानी, हितेश कोहिस्तानी, बबन गुरनानी, लेखराज प्रदनानी, धर्मदास गनवानी, राजू गनवानी, प्रेम प्रदनानी, विक्की कटारिया, सोनू कटारिया, प्रकाश ओबरानी, दीपक लोढ़ा, हेमंत केवलानी, नंदू रोचवानी, जेठानंद, भूरसिंह, सोहन सिंह, चन्दनलाल ने स्वामी जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर पाकिस्तान के लिए रवाना किया वहीं शनिवार शाम को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पहुचने पर पाकिस्तान के राईस एक्सपोर्ट कमेटी के चैयरमेन चेलाराम केवलानी एवं हिंगलाज माता मंदिर कमेटी के चेयरमेन सेठ पेसुमल आरलानी के नेतृत्व में हजारों श्रद्धालुओं ने स्वामी गोविन्दगीरी महाराज का भव्य स्वागत किया गया।चेलाराम केवलानी ने बताया कि स्वामी जी पाकिस्तान में काफी जगह पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे तथा पाकिस्तान के थाना बुला खान में स्थित गुरु मंगलगिरी आश्रम में अमन व भाईचारे का संदेश देंगे तत्पश्चात 3 महीने बाद पुनः भारत लौटेंगे।