गोविंदगढ़ में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
गोविंदगढ़ अलवर
गोविंदगढ़ कस्बे केआज 11 फरवरी को भारतीयम विज्ञान उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को पंजाबी सेवा समिति गोविन्दगढ़ के सौजन्य से जिला अंधता निवारण समिति के आर्थिक सहयोग व सपना एन. जी.ओ. विजय मंदिर के सहयोग से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 175 नेत्र रोगियों की आंखों की जांच की गई। नेत्र रोगियों को निशुल्क दवाई व चश्मे वितरित किये गए। नेत्र रोगियों के ऑपरेशन SICS तकनीक से किए जाएंगे। जिन्हें ऑपरेशन के लिए लाने वाले ले जाने की व्यवस्था निशुल्क की जाएगी साथ ही चश्मा दवाइयां भी निशुल्क प्रदान की जाएगी।
शिविर में मोतियाबिंद के 35 नेत्र रोगियों का चयन किया गया इन सभी के आपरेशन सपना एन.जी ओ. के महात्मा गॉंधी नेत्रालय ठेकडा रोड़ विजय मंदिर के सामने SICS तकनीक से किये जायेंगे मरीजों को लाने ले जाने की व्यवस्था निशुल्क की गई। व ओपरेशन के बाद की दवाईयां व चश्मे भी निशुल्क दिये जायेगें। - अशोक गुगनानी