गोविंदगढ़ में कैंसर जांच आपके द्वार नि:शुल्क जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
गोविंदगढ़, अलवर
जयपुर के भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय अनुसंधान केंद्र और कैंसर केयर महिला प्रकोष्ठ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोविंदगढ़ की ओर से निशुल्क कैंसर जांच और जागरूकता अभियान " कैंसर जांच आपके द्वार" का आयोजन CHC गोविन्दगढ़ में आज किया गया। शिविर CHC में सुबह 9 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया गया जिसमे मेमोग्राफी(स्तन जांच हेतु) , पेप स्मीयर टेस्ट ( गर्भशय जांच हेतु) , एक्स रे (फेफड़ो की जांच हेतु) , सीए 125 (ओवरी जांच हेतु) , पीएसए (प्रोस्टेट जांच हेतु) एवं अन्य रक्त परीक्षण किए गए। यह सभी जांच शिविर में निशुल्क प्रदान की गई। इस अभियान के तहत तैयार स्पेशल कैंसर स्क्रीनिंग बस के जरिए मेमोग्राफी, एक्स-रे और ब्लड जांच जैसी महत्वपूर्ण जांच सुविधाएं आमजन को गोविंदगढ़ सीएससी में फ्री में उपलब्ध करवाई गई। इनमें से कई जांचें ऐसी हैं जो कैंसर होने की आशंका को सामने लाती हैं। परन्तु जागरूकता के अभाव में कई बार स्थानीय डॉक्टर के लिखने के बाद भी मरीज यह जांच नहीं करवाते। शिविर में 60 मरीजों की निशुल्क जांच की गई और उन्हें आवश्यक परामर्श दिए गए।
शिविर में 60 ग्रामीण अपनी जांच करवाने पहुंचे। जिन सभी ग्रामीणों की भी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच की गई। परामर्श के आधार पर महिलाओं की मैमोग्राफी जांच, प्रोस्टेट संबंधी पीएसए जांच, सी-125 जांच,रक्त संबंधी जांच तथा एक्सरे किए गए। शिविर के दौरान जो संभावित मरीज सामने आएगे उनकी जयपुर में एडवांस्ड जांचें भी निशुल्क की जाएंगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर उनके उपचार की प्रक्रिया निर्धारित की जाएगी। - डॉ निधि गोयल