राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरडी में हर्षोल्लास से मनाया गया बसंत पंचमी पर्व
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरड़ी नारायणपुर में बसंत पंचमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य चरणजीत सिंह ने की कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित तथा माल्यार्पण से की गई तथा सभी विद्यार्थियों के हल्दी से तिलक किया गया मां सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया ओमप्रकाश शर्मा तथा मुखराम जाट ने वसंत ऋतु के महत्व को बताया कि यह पढ़ाई के अनुकूल मौसम है कठोर मेहनत करके अच्छे अंक प्राप्त करें उन्होंने बताया कि घर में सभी चीजों का बंटवारा हो जाता है लेकिन विद्या का नहीं प्रधानाचार्य ने बताया कि जीवन में सफलता पाने के लिए आपको कठिन मेहनत करनी पड़ेगी जो विद्यार्थी बोर्ड की कक्षाओं में है उनको तो विशेष मेहनत करनी चाहिए विद्या का संबंध गरीबी से नहीं होता है डॉ भीम सिंह जाट में बताया कि आज विद्या देवी मां सरस्वती का जन्म व वसंत ऋतु और छायावादी महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला के जन्म का संगम है उन्होंने बताया कि विद्या और धन में विशेष अंतर है धन खर्च करने पर घटता है जबकि विद्या खर्च करने पर बढ़ती है इसलिए जो आप ज्ञानार्जन करते हैं उसको ज्यादा से ज्यादा अन्य साथियों को भी बताएं जिससे ज्ञान में वृद्धि होगी इस अवसर पर छात्रा अध्यापिका खामोश गुर्जर रेखा सैनी शीला पूजा सुनीता प्रिया रजनी तथा स्टाफ भूपेंद्र शर्मा जगदीश सैनी सुरेश यादव हनुमान सैनी कैलाश सैनी बाला बाई जाट आदि तथा विद्यार्थी उपस्थित थे अंत में प्रसाद वितरण किया गया