सरकार की लापरवाही घटती सड़क पर बढ़ते सड़क हादसे जिसमें 18 जनों कि मौत 20 हुए घायल कुल दुर्घटनाएं 31 शामिल
फोर लाईन सड़क के नाम पर चौड़ाई करण कर आये दिन हो रही सड़क दुर्घनाओं के जिम्मेदारों ने स्थानीय आबादी क्षेत्र लोगों के साथ कर रहे छलावा ।
राजगढ़ (अलवर)
अलवर से भरतपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर सड़क हादसे दुर्घनाओं में मृत्यु , घायल होने के आंकड़े तेजी के साथ बढ़ रहे है लेकिन राजस्थान सरकार व प्रशासनिक विभागीय अधिकारी होने वाले सड़क हादसे की रोकथाम करने में असफल नजर आ रहे हैं ।
फिलहाल बगड़ तिराया थाना क्षेत्र अलावा बगड़ तिराहा से लेकर शीतल नदी तक सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ा है जिसमें अभी तक कुल 31 दुर्घटनाएं हुई है जिसमें 18 जनों कि मौत हो गई और 20 घायल हुए हैं। जबकि इस सड़क पर अत्यधिक मात्रा में भारी वाहनों का आवागमन रहता है। जिससे सड़क छोटी पड़ती नजर आ रही है जिस पर गुजरने वाले आबादी क्षेत्र गांवों के लोग बड़े वाहनों के शिकार होकर मौत के घाट चढ रहे हैं। जिसको लेकर राजस्थान सरकार व प्रशासनिक विभागीय अधिकारी अपनी आंखें बंद कर बैठे हैं। जिन्होंने इस सड़क को फोरलाईन सड़क बनाने का वादा तो कर दिया लेकिन वादे पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं।
सड़क को फोरलाईन सड़क बनाने के बजाए चौड़ाई करण कर लोगों के साथ छलावा कर रहे हैं। हाल कार्यकारी ठेकेदार जिसके पास सड़क निर्माण के दौरान सड़क पर लगायें जाने वाले सावधान सांकेतिक निशान उपकरण सड़क पर लगे नजर नहीं आये जिसके जिम्मेदार सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिकारी जो ठेकेदार के साथ मिलीं भगत कर लोगों को सड़क दुघर्टना का शिकार बनाने में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। आश्चर्यजनक है कि ऐसे जिम्मेदार अधिकारी कार्य का निरीक्षण कुर्सी पर बैठ कर कर लेते हैं।