गोविंदगढ़: माउंटेन ड्यू कोल्डड्रिंक में कचरा निकलने की शिकायत, मौके पर पहूँचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेमला खुर्द में कोल्ड ड्रिंक माउंटेन ड्यू में कचरा निकलने की शिकायत पर सीएमएचओ के द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी हारून खान एवं आसमदिन खान को जांच करने के लिए भेजा जहां सेमला खुर्द में मौके पर दुकान का निरीक्षण किया गया जिसमें दुकान पर कोल्ड ड्रिंक कम मात्रा में मिलने पर उनका सैंपल नहीं लिया जा सका लेकिन दुकान में व्याप्त गंदगी को देखकर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा दुकानदार को सफाई रखने के लिए पाबंद किया गया
खाद्य सुरक्षा अधिकारी हारून खान ने बताया कि मार्च माह में जैकम खान निवासी सेमला खुर्द की दुकान से दो कोल्ड ड्रिंक की कांच की बोतल 300 ml माउंटेन ड्यू खरीदी थी जिसमें एक बोतल में कचरा और फंगस सा नजर आया जिस पर दुकानदार से शिकायत करने पर उसने बताया कि वह यह माल गोविंदगढ़ से खरीद कर लाया था तो ग्राहक में वह बोतल सीएमएचओ के पास ले जाकर शिकायत दर्ज करा दी जिस पर आज उनके द्वारा कार्रवाई कर रिपोर्ट अधिकारियों को पेश की जाएगी