बसन्त पंचमी के अवसर पर सोच बदलो - गांव बदलो टीम के तत्वाधान मे आयोजित परीक्षा मे भाग लेने वाले परीक्षार्थियो को दिए पुरुष्कार
रैणी (अलवर /महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर सोच बदलो गांव बदलो टीम के तत्वाधान 25 दिसंबर 2023 को आयोजित शिक्षा पाओ-ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता के परिणाम के बाद बसन्त पंचमी को 14 फरवरी 2024 के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रैणी राजेंद्र मीना की अध्यक्षता में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में सरस्वती माता के दीप प्रज्वलित कर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण एवम सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमे कक्षा 6 से 12 के प्रत्येक कक्षा मे प्रथम तीन स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को शील्ड, स्कूल बैग एवं प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया तथा अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया जिसमे कुल लगभग 170 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर स्थानीय स्कूल प्रिंसिपल श्री तिलक इंदौरिया , वाइस प्रिंसिपल शिवचरण मीना, प्रिंसिपल सीमा मीना, सुकेश मीना, रामहेत मीना, सोच बदलो गांव बदलो टीम के कार्यकर्ता सुखराम मीणा खुर्द, जयलाल ,भगवान सहाय मीना, राजेश मीना, मनोज, रणजीत धनौरा , हरिसिंह , महेंद्र मीना , रमेश मीना, हेमंत दीवान , सतीश मीना, छोटू महर,भोला खुर्द,स्कूल स्टाफ मोहन लाल,प्यारे लाल,अशोक मीना, रमेश टहटडा,सुशीला,संजू मीना, मचकुडा गुप्ता, सरवेश शर्मा दिनेश चंद जांगिड़, प्रेम चंद, रामफूल यादव, मंगतूराम, राहुल नागर , प्रेम चन्द, जेपी सेनी स्कूल स्टाफ, अभिभावक, ग्रामीण, सभी कार्यकर्ता, मीडिया प्रभारी एवं प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सभी के लिए गोदी दाना प्रसाद वितरण किया गया।समापन समारोह पर सोच बदलो गांव बदलो टीम के कर्मठ कार्यकर्ता एवं सर्किल कार्डिनेटर सुखराम मीणा खुर्द ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर समापन भाषण देकर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। मिडिया को यह सारी जानकारी सुखराम मीना खुर्द, सर्किल कॉर्डिनेटर के द्वारा दी गई है।