सूर्य सप्तमी के अवसर पर गोविंदगढ़ में हुआ सूर्य नमस्कार

Feb 15, 2024 - 18:31
Feb 15, 2024 - 19:36
 0
सूर्य सप्तमी के अवसर पर गोविंदगढ़ में हुआ सूर्य नमस्कार

गोविंदगढ़, (अलवर)  शिक्षा विभाग के आदेश के बाद 15 फरवरी को सूर्य सप्तमी के मौके पर सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार का आयोजन राजकीय सी सेकंडरी विद्यालय गोविंदगढ़ में  किया गया। जिसको लेकर राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी विद्यालय की बालिकाए भी शामिल हुई।  आज सुबह 10:30 से 11:00 तक सामूहिक रूप से प्रार्थना सभा के बाद सूर्य नमस्कार किया गया। जिसमे मन्त्र उच्चारण मनीषा (वरिष्ठ अध्यापक) के द्वारा किया गया। 

योग भारत की देन है ये अलग बात है कि भारत का ही होने के बाद भी इसे तब जाकर महत्व मिला जब विदेशों में इसके चर्चे शुरू हुए प्रधानमंत्री ने योग को बढ़ावा देने के लिए विश्व योग दिवस का आयोजन किया और फिर देखते ही देखते योग ने एक बार फिर भारत में अपनी जगह बना ली  योग में कई आसान किये जाते हैं. शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग में कई आसान करवाए जाते हैं उसी में से एक है सूर्य नमस्कार अब राजस्थान के स्कूलों में सूर्य नमस्कार को अनिवार्य करने की पहल की गई है

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि विद्यालयों  में प्रार्थना सभा के बाद सुबह 10:30 बजे सामूहिक सूर्य नमस्कार का सफल आयोजन कराया गया है। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ सभी शिक्षक और अधिकारी मौजूद रहे हैं। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह,तहसीलदार रमेश खटाना, प्रधानाचार्य घनश्याम दास गुप्ता,प्रधानाचार्य उपमा गोयल जगनप्रसाद (शारीरिक शिक्षक) ,प्रार्थना सैनी ( शारीरिक शिक्षक),खेमचंद बलाई, भारतभूषण सहित विद्यालय का स्टॉफ एवं विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................