वित्तीय जागरूकता पर व्याख्यान के साथ छात्रा जागरूकता कार्यक्रम का समापन

महिला प्रकोष्ठ व एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में हुआ छात्रा जागरूकता कार्यक्रम

Feb 15, 2024 - 18:49
 0
वित्तीय जागरूकता पर व्याख्यान के साथ छात्रा जागरूकता कार्यक्रम का समापन

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में सोमवार से चल रहे चार दिवसीय छात्रा जागरूकता कार्यक्रम के आज अंतिम दिवस गुरुवार को छात्राओं को बैंकिंग एवं वित्तीय जानकारी देने हेतु एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ सुधा सुखवाल श्रृंगी ने मां सरस्वती को पुष्प अर्पित एवं अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्टेट बैंक आफ इंडिया टपूकड़ा से पधारे बैंक मैनेजर  इंद्रपाल यादव  रहे। जिन्होंने उपस्थित छात्राओं को स्वयं सहायता समूह, महिला उद्यमिता, एजुकेशन लोन, बचत खाता, चालू खाता, पर्सनल लोन आदि  महिलाओं के लिए उपलब्ध विभिन्न बैंकिंग सुविधाओं के बारे में बहुत ही सरल शब्दों में विस्तृत जानकारी प्रदान की, साथ ही छात्राओं द्वारा बैंकिंग से संबंधित पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का समाधान भी किया। राजकीय कन्या महाविद्यालय भिवाड़ी से पधारे प्रो रविन कुमार ने सरकार द्वारा बैंक के माध्यम से दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओ का लाभ उठाने हेतु छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो मनोज चोपड़ा ने छात्राओं को उच्च शिक्षा में एजुकेशन लोन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर डॉ राजकुमार गोयल ने अपने उद्धबोधन में आर्थिक आत्मनिर्भरता की बुनियादी आवश्यकताओं पर पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में महिला प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ उमा शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर समय समय पर महाविद्यालय में होने वाले ऐसे कार्यक्रमों से लाभ उठाने हेतु छात्राओं को प्रोत्साहित किया|

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................