शुद्ध के लिए युद्ध : शुद्ध-आहार मिलावट परिवार के तहत खैरथल कस्बे में लिए सैंपल
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाए जाने हेतु शुद्ध- आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी जिससे कि आम लोगों को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री मिल सके साथ ही आम जन में शुद्ध खाद्य पदार्थ एवं मिलावट के प्रति जागृत करने हेतु प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।
खाद्य निरीक्षक केशव गोयल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित अभियान व आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवम ओषधि नियंत्रण राज० जयपुर के आदेशों की पालना में गुरुवार को MFTL चल प्रयोग शाला द्वारा मौके पर खाद्य पदार्थों की जांच की गई ओर लोगो जानकारी के पैंपलेट का वितरण किया गया ओर millets (मोटे अनाज) अपने दैनिक आहार में शामिल करने हेतु जागरूक किया l साथ ही आम जन को ये बताया की अपने घर पर प्रयोग में लाने वाले खाद्य पदार्थों की स्वेच्छा से एमएफटीएल में लाकर मौके पर जांच करवाई जा सकती ह ओर फोस्टेक ट्रेनिंग के बारे में जागरूक किया गया l
खाद्य निरीक्षक ने बताया कि हेमू कालानी चौक एवं रेलवे फाटक खैरथल में एमएफटीएल के माध्यम से खाद्य खुले में सामान बेचने वालों को समझा तथा भविष्य में खुले में समान खाद्य पदार्थ नहीं बेचे एवं खाद्य पंजीयन करवाने हेतु जागरूक किया। उन्होंने प्रभु जी स्वीट्स दुकान पर मावा का सैंपल एवं संजय डेयरी से घी का सैंपल व अलवर स्वीट से बेसन लड्डू के सैंपल लिए। MFTL चल प्रयोग शाला द्वारा मौके पर खाद्य पदार्थों की जांच की गई ओर लोगो को ओर पैंपलेट का वितरण किया गया ओर millets(मोटे अनाज) अपने दैनिक आहार में शामिल करने हेतु जागरूक किया l