हलेड़ में सिंगल यूज प्लास्टिक पर अंकुश पर कार्यक्रम आयोजित
गुरला (बद्रीलाल माली) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मुख्यालय जिला भीलवाड़ा के तत्वावधान में हलेड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक पर अंकुश पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब हलेड़ के प्रभारी एच डब्लू बी स्काउटर मुकेश कुमावत ने बताया की पूर्व उप ज़िला शिक्षा अधिकारी महावीर प्रसाद मार्य के मुख्य आतिथ्य व आशुतोष दीवान थाना सदर, सत्यनारायण बीट व एसपीसी प्रभारी , नन्दसिंह एस डीएमसी अध्यक्ष व राधेश्याम शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।राजेंद्र काबरा ने स्काउट को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के नुक़सान के बारे में विस्तार से बताया! कार्यक्रम में पोस्टर, भाषण, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।राउमावि भोली , राउप्रावि अगरपुरा व हलेड़ के 100 से अधिक स्काउट संभागियों ने अपने प्रभारी बसंत शर्मा, रोशन लाल जोशी के साथ इस आयोजन में भाग लिया व स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में परिसर के आस पास की साफ़ सफ़ाई की व प्लास्टिक प्रदूषण नही फैलाने की शपथ ली व रैली के द्वारा लोगो को जागरूक किया । अंत में विजेता संभागियों को सम्मानित किया व प्रधानाचार्य मोहिनी खटीक ने सभी का आभार व्यक्त किया ।