प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा संवाद कार्यक्रम: 17 योजनाओं का लाभार्थियों को दिया लाभ, उमड़ा लोगों का जनसैलाब
रामगढ () रामगढ़ कस्बे के रेलवे फाटक के पास खेल मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के नेता जय आहुजा जा रहे हैं । कार्यक्रम में गोबिंदगढ़,नौगांवा,बड़ौदामेव,बगड तिराया,मुबारिकपुर के लाभार्थियों का भारी संख्या में जनसैलाब उमड गया । लगभग 10 हजार की संख्या में महिला व पुरुष नरेंद्र मोदी के सीधा संवाद को सुनने के लिए पहुंचे । रामगढ़ एसडीएम ओमप्रकाश माचरा गोविंदगढ़ एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद ने कार्यक्रम को संबोधित किया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधा संवाद के माध्यम से केंद्र सरकार की 17 योजनाएं चलाई जा रही है । उनका लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को जानकारी दी । नरेंद्र मोदी के संवाद को लोगों ने बड़ी शांति प्रिया तरीके से सुना । सीधा संवाद समाप्त होने के बाद मंच पर मुख्य अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम रखा गया । उसके पश्चात योजनाओं का लाभ ले चुके लोगों को प्रशस्ति पत्र देखकर मंच के माध्यम से सम्मानित किया । भाजपा नेता जय आहुजा ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अन्य योजना चलाई गई है जिनका कुछ लाभार्थी लाभ भी ले रहे हैं इन योजनाओं को घर घर पहुंचाकर आम जनता को लाभ दिलाया जाएगा । आज पहली बार नरेंद्र मोदी के संवाद को सुनने के लिए भारी संख्या में जो जनसैलाब उमडा है वह बहुत ही तारीफ लाइक है क्योंकि रामगढ़ के एसडीएम तहसीलदार व नायब तहसीलदार इन लोगों ने जो मेहनत की है वह बहुत ही सराहनीय है । इस मौके पर तहसीलदार धीरेंद्र कर्दम, नायब तहसीलदार लालचंद वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला सैनी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश गांधी व विधानसभा के तमाम अधिकारी व पांचो मंडलों के मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे ।