सड़क सुरक्षा माह का महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय रंजीत नगर में समापन
भरतपुर ....अभय मुद्गल, जिला परिवहन अधिकारी भरतपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज़ महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय रंजीत नगर भरतपुर में सड़क सुरक्षा माह का समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए योगेश कुमार शर्मा, संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर संभाग ने उपस्थित प्रतिभागियों से अपील की कि वे अपनी सुरक्षा को खुद ही प्राथमिकता देते हुए नियमों की पालना करें। परिवहन विभाग या अन्य कोई भी सरकारी विभाग आम जनता को सहयोग कर सकता है, मदद कर सकता है और जानकारी दे सकता है, लेकिन दैनिक जीवन में इन सभी का हमें खुद ही क्रियान्वयन करना होगा। दो पहिया वाहन चलाने से पहले सिर पर हेलमेट पहनें तथा चौपहिया वाहन चलाने से पहले सीट बेल्ट आवश्यक रूप से लगाएं ताकि हमारा खुद का जीवन सुरक्षित रहे।
कार्यक्रम में अतिथियों तथा सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए अभय मुद्गल, जिला परिवहन अधिकारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य बताते हुए, सड़क सुरक्षा माह में वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों तथा नियम कानून की विस्तार से जानकारी दी। मुद्गल ने बताया कि विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम जैसे - चित्रकला प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, का आयोजन किया गया और इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में इन प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा वाहन रैली के माध्यम से भी आम जनता को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भरतपुर सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक नीति राज सिंह ने आम जनता का आव्हान किया कि वाहन चलाते समय अपने , अपने परिवार के तथा समाज के हित में परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का पालन करें ताकि हमारा जीवन सुरक्षित रह सके। कार्यक्रम में मनीष शर्मा सहायक प्रोग्रामर, द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाई गई। अंत में ललित गुप्ता, जिला परिवहन अधिकारी भरतपुर ने सभी अतिथियों और भाग लेने वाले प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में ललित गुप्ता, शिवराम यादव, नीतू शर्मा, मुकेश सैनी, दीपक कुलश्रेष्ठ मैनेजर एन एच ए आई भरतपुर महुआ खंड , बहादुर सिंह सहायक प्रोग्रामर, तथा परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।