शाकम्भरी कुटम्ब परिवार ने गौशाला में दो सौ मण चारा डलवाया
गौशाला परिवार ने शाकंभरी कुटुंब परिवार का जताया आभार
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे के निकट गौरियाँ धनावता की हिंदू माता गौसेवा उपचार केंद्र और शाकम्भरी स्थित गौशाला में शाकम्भरी कुटम्ब परिवार की ओर से दो सौ मण चारा गायों के लिए डलवाया गया है । कुटुम्ब परिवार के सक्रिय कार्यकर्ता मूलचंद सैनी ने जानकारी देते हुए कहा कि 25 जनवरी को उदयपुरवाटी में आयोजित हुई
विशाल चूनड़ी यात्रा की सफलता पर हर वर्ष की भांति शाकम्भरी कुटुंब परिवार की ओर से गौसेवा के लिए चारा डलवाया जाता है l इसी क्रम में इस वर्ष भी गौसेवा उपचार केंद्र गौरियाँ धनावता और शाकम्भरी स्थित गौशाला में 200 मण चारा डलवाया गया है । इसी के साथ मानव सेवा में जरूरतमंद गरीब व निराश्रित लोगों को दो सौ गर्म कंबलों का भी वितरण किया गया है l । इस दौरान अमित जांगिड़ , गुलजारीलाल सैनी , सज्जन चेजारा, मुकेश सैनी कई लोग मौजूद रहे l