बडौदा मेव में पंच दिवसीय श्री श्याम महोत्सव आज शाम से होगा शुभारंभ
बडौदामेव ( 17 फरवरी / रामबाबू शर्मा) बड़ौदा मेवकस्बे के रत्न कुंज कॉलोनी स्थित श्री श्याम मंदिर पर श्री श्याम बाबा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में पांच दिवसीय श्री श्याम महोत्सव का आयोजन 18 फरवरी रविवार आज साय से होगा।श्री श्याम सखा मंडल के अध्यक्ष पूरन साहू व मुकेश गर्ग ने बताया की आचार्य श्री ललित मोहन ओझा पीठाधीश्वर प्रेम पीठ तिजारा के पावन सानिध्य में कस्बे के रत्न कुंज कॉलोनी स्थित श्री श्याम मंदिर पर श्री पांच दिवसीय श्याम महोत्सव का आयोजन 18 फरवरी आज साय से होगा । कार्यक्रम के दौरान 18 से 20 फरवरी तक सायं 7 बजे से कथा वाचक मालवा के गौरव संत पंडित अनिल शर्मा द्वारा श्री श्याम कथा सुनाई जाएगी कथा समापन के पश्चात 21 फरवरी को प्रात भव्य रथ निशान यात्रा व कलश यात्रा का आयोजन होगा व रात्रि को विशाल श्री श्याम जागरण होगा ।
जागरण में किरण शर्मा जयपुर ,प्रिया, प्राची ठाकुर दिल्ली ,अजय शर्मा दोसा ,योगेश लवानिया भरतपुर ,वरदान वंदन दिल्ली द्वारा बाबा का गुणगान किया जाएगा ।तथा 22 फरवरी को प्रात 8 बजे श्री श्याम बाबा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी उसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन होगा।कार्यक्रम के दौरान संजय शर्मा वन एवं पर्यावरण मंत्री स्वंतत्र प्रभार,जवाहर सिंह बेढम गृह गोपालन एवं डेयरी, मत्स्य विभाग, शिव सिंह भौट और महापौर भरतपुर,रसनम प्रधान पंचायत समिति गोविंदगढ़,सुमन रूपचंद अध्यक्ष नगर पालिका बड़ौदा मेव अतिथि रहेंगे।