आईजी उमेश दत्ता ने ली अलवर पुलिस अधिकारियों की मीटिंग, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अलवर राजस्थान
जयपुर रेंज की आईजी आज अलवर पहुंचे और अलवर में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शामिल थे उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सरकार की प्राथमिकताएं हैं उनके लिए बाकायदा ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।
इसके अलावा पुलिस मुख्यालय की प्राथमिकताओं का जायजा लिया जा रहा है जो भी इन प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए आगामी कार्यवाही की जाएगी । अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है और अधिकारियों को एक संबंध में निर्देश भी दिया जा रहा है कि जो भी अपराधों में लिप्त हैं।और वर्तमान में ऐसे लोग क्या काम कर रहे हैं और कहां हैं।
दत्ता ने प्रभावी योजना बनाकर तकनीकी सर्विलांस का उपयोग कर उनको पकड़े जाने के निर्देश दिए।अपराधियों के मामले में उन्होंने कहा कि इसमें जन सहयोग भी लिया जाए जो अपराध कर कर भाग जाते हैं उनके लिए जहां अभय कमांड बना हुआ है ।सरकारी केमरों के अलावा भी प्राइवेट कैमरों को भी अभय कमांड से जोड़ने की योजना पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कॉलोनी में भी स्थानीय स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था बिल्डअप करनी है। इस पर भी विचार किया जा रहा है। वारदात करने के बाद अपराधियों को चिन्हित कर उनके रिकॉर्ड को खंगाले जाने को प्राथमिकता से अंजाम दिया जाए।जिससे अपराधी नजरों से बच नहीं सकते ।उन्होंने अपराधियों के लिए भी संदेश दिया कि अगर जेल से बाहर रहना है तो शांत रहें नहीं तो हार्डकोर क्रिमिनल की तरह जेल में बंद रहना होगा। उन्होंने बताया कि किसी भी स्तर पर अपराधियों के प्रति नरमी नहीं बरती जाएगी।