हनुमान जी महाराज के मंदिर पर हुआ भजन संध्या कार्यक्रम
अलवर जिले की राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के गांव सकट में स्थित बावड़ी वाले हनुमानजी महाराज मंदिर पर भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित हुआ। भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ सकट गांव के स्थानीय गायककार पप्पू व हरिमोहन ने गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है ---- माता का भजन मेरी अंबे जगदंबे भवानी----- तथा बाबूलाल व मधु सूदन ने रात श्याम सपने में आए दहिया पी गए सरररर------, बांके बिहारी की देख छटा मेरो मन हो गयो लता पता------, --------छोटी सी थारी आगली जी कया डूंगर ने उठायो जी ओ जी सांवरा भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वही भजन संध्या के दौरान तालबंदी शास्त्रीय संगीत की राग में गायक कलाकार रमेश, नरोत्तम, पुरुषोत्तम सहित अन्य गायककारों ने हनुमंत माने भरोसो तेरो,, राजा जनक की लाडली कठे ने चाली रे,, जनक दुलारी रघुवीर पिया,,, दशा मुझ दीन की भगवान,,, सिया राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में जैसे हनुमान जी के भजनों की प्रस्तुति देते के साथ ही उन्होंने श्री राम जी शिव जी वह माता के भजनों की प्रस्तुति पेश की।
भजनों पर महिला श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। इस मौके पर हनुमान जी, खाटू श्याम जी व राम दरबार की आकर्षक फूल बंगला झांकी सजाई गई व हनुमान जी की अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई।भजन संध्या का समापन भगवान की आरती के साथ हुआ। इस मौके पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर गोपाल प्रसाद लाटा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
- अनिल गुप्ता