अलवर न्यूज के पत्रकार पीयूष उपाध्याय पर हुए हमले को लेकर,पत्रकार संघ मुण्डावर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
मुंडावर ( देवराज मीणा ) मुण्डावर।अलवर जिले के मुंडावर में पत्रकार संघ अध्यक्ष किशनलाल रोघा के नेतृत्व में संघ के सदस्यों ने अलवर न्यूज के पत्रकार पीयूष उपाध्याय पर अलवर में कवरेज के दौरान किये गए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी व पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संघ के सदस्यों ने कहा कि अलवर न्यूज के पत्रकार पीयूष उपाध्याय पर कवरेज के दौरान एमआईए अलवर में सचांलित औधोगिक इकाई के मालिक व उनके पुत्रो द्वारा किए गए हमले की निंदा की है और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है, वहीं सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की भी मांग की गई, जिससे की पत्रकार अपना निष्पक्ष धर्म निभा सके। इस दौरान पत्रकारों ने बताया कि, अगर बदमाशों पर पुलिस प्रशासन की ओर से शीघ्र ही कोई कार्रवाई नहीं की गई तो मुंडावर पत्रकार संघ सहित राजस्थान के समस्त पत्रकार संघ के जरिए आंदोलन किया जाएगा, जिसके जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन व सरकार खुद रहेगी। इस दौरान संघ अध्यक्ष किशनलाल रोघा, जैनेन्द्र पुंडीर, रणधीर यादव, नारायण मनवानी, टिंकू सैन, देवराज मीणा, संदीप कुमार आरवी न्यूज, लोकेश रोघा सहित संघ के सदस्य मौजूद रहे।