राष्ट्रीय जिम्नास्टिक खेल प्रतियोगिता में भीलवाड़ा की प्रतिभाओं ने जीता सिल्वर मेडल
गुरला (भीलवाडा/ राजस्थान) खेल जगत की दुनियां में भीलवाड़ा राजस्थान की प्रतिभाओं ने केरल प्रदेश में अपना कौशल दिखलाके सिल्वर मेडल प्राप्त किया जो जिले सहित प्रदेश के लिए भी बड़े ही गौरव की बात हैं। केरल के कोझीकोड में आयोजित राष्ट्रीय जिम्नास्टिक खेल प्रतियोगिता में भीलवाड़ा राजस्थान की टीम में अक्षयराज कुमावत, वंश राठौड़, अशोक बैरवा एवं अंशुमन सुखवाल ने भाग लिया। जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पोजीशन बनाते हुए इन प्रतिभाओं ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। खिलाड़ियों ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने गुरु अभिषेक अलावट को दिया। सिल्वर मेडल प्राप्त कर टीम के पुनः भीलवाड़ा आगमन पर रेलवे स्टेशन पर भारी जन सैलाब द्वारा इन प्रतिभाओं के मस्तक पर तिलक लगा, माल्यार्पण कर मिठाई खिला मुँह मीठा करवा गया। तद्पश्चात ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत सत्कार किया गया । इस मौके पर मदन कुमावत, सोनू कुमावत, कमलेश वैष्णव, बद्री लाल माली, आशीष माथुर, समर्थ कुमावत, कैलाश कुमावत, नानी देवी कुमावत, गायत्री कुमावत, ज्योति जैतल आदि उपस्थित थे।
- बद्रीलाल माली