नगरीय एवं स्वास्थ्य शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दीपपुरा में मिनी सचिवालय का किया लोकार्पण
उदयपुरवाटी (सुमेरसिंह राव ) दीपपुरा के नवसृजित ग्राम पंचायत दीपपुरा के नवनिर्मित ग्राम पंचायत मिनी सचिवालय का लोकार्पण के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार कैबिनेट नगरीय एवं स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा, माया गुर्जर प्रधान पंचायत समिति उदयपुरवाटी की अध्यक्षता एवं दाताराम गुर्जर विधायक खेतङी और शुभकरण चौधरी पूर्व विधायक उदयपुरवाटी की गौरवमयी उपस्थिति में किया । ग्राम पंचायत दीपपुरा सरपंच झुमा देवी मूलचंद सैनी ने बताया कि 2020 में दीपपुरा ग्राम पंचायत ककराना ग्राम पंचायत से अलग होकर नई ग्राम पंचायत बनी थी इसके लिए राज्य सरकार द्वारा नए भवन की राशि 42 लाख ₹30000 स्वीकृत हुई थी जो मनरेगा पंचायत, समिति मद एवं ग्राम पंचायत मद से व्यय की गई है।
मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि राजस्थान की सरकार ने 70 दिन में 30 साल से चल रही पुरानी मांग को पूरा करते हुए यमुना जल समझौता करके शेखावाटी इलाके को पानी मुहैया करवाने के लिए ऐतिहासिक सौगात दी है तथा आने वाले समय में डबल इंजन की सरकार आमजन के लिए हर मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने में कहीं पीछे नहीं रहेगी। इस दोरान खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि जाति पाती से ऊपर उठकर सर्व समाज को साथ लेकर काम करेंगे बदले की भावना से किसी को परेशानी नहीं होने देंगे। पूर्व विधायक उदयपुरवाटी शुभकरण चौधरी ने कहा कि हर व्यक्ति को सरकार आत्मनिर्भरता की ओर ले जा रही है सौर ऊर्जा जैसी योजनाओं से 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने का सरकार का यह फैसला आने वाले समय में बड़ा लाभदायक होगा इससे किसान मजदूर भी सरकार को अब बिजली बेचेगा। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच दीपपुरा मूलचंद सैनी ने स्वागत किया । कार्यक्रम में ककराना सरपंच प्रतिनिधि प्रभाती लाल, चंवरा सरपंच धर्मराज, बागोली सरपंच एडवोकेट जतन किशोर सैनी, सराय सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र मीणा, जिला परिषद सदस्य अजय भालोठिया, शीतल पोंख नगरपालिका अध्यक्ष कोमल शेरावत, उदयपुरवाटी नगरपालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी , मदनलाल भावरिया, विकास अधिकारी लक्ष्मी नारायण मीणा ब्लॉक संख्या क्या अधिकारी सुभाष पालीवाल सहित कई लोग मौजूद रहे l