अलवर शहर नगर निगम प्रशासन की कार्यवाही: अवैध रूप से लगी मांस- मछलियों की दुकानो को हटवाया
अलवर शहर नगर निगम प्रशासन की मांस मछलियों की दुकानों पर कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से लग रही दुकानों को हटाया गया। नगर निगम के आयुक्त मनीष फौजदार ने बताया जिला कलैक्टर सभागार में मीटिंग के दौरान जिला कलैक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई कि शहर में 34 दुकाने हैं जो अवैध रूप से मांस मछलियों की है। निर्देश दिए गए हैं कि तुरंत प्रभाव से उन सभी दुकानों को वहां से हटाया जाए क्योंकि उन दुकानों को लाइसेंस भी नहीं मिल सकते क्योंकि अवैध रूप से उन्होंने वह दुकान संचालित कर रखी है।
फौजदार ने बताया कि नियम अनुसार दुकान हैं उनको एक महीने में लाइसेंस दिए जाएंगे साथ ही उन्होंने रेलवे स्टेशन स्थित दाउदपुर फाटक स्थित सभी स्थानों का निरीक्षण कर मांस मछली की दुकानों को हटवाया। तथा उनको हिदायत दी कि आगे वह या दुकान नहीं लगाये। तथा शहर में अतिक्रमण हटाने कीकार्यवाही किए जाने की बात दोहराई।
- अनिल गुप्ता