जिला कलक्टर के निर्देशानुसार रुंध गिदावड़ा में हुए अतिक्रमण को पूर्णतया किया ध्वस्त
पटवारी व अति. ऑफिस कानूनगो को किया एपीओ एवं तहसीलदार किशनगढ़ बास को दिया नोटिस
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) खैरथल-तिजारा जिला कलक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला के निर्देशानुसार रुंध गिदावड़ा में अतिक्रमण पर चल रही कार्रवाई में 42 हैकटेयर भूमि पर अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। जिला कलक्टर ने रुंध गिदावड़ा में हुए अतिक्रमण पर पूर्व में कोई कार्रवाई न करने के कारण राकेश कुमार पटवारी, पटवार मंडल बृसंगपुर व राजेंद्र अग्रवाल अतिरिक्त ऑफिस कानूनगो एवं अतिरिक्त कार्यभार भू.अ. निरीक्षक, व्रत धमूकड़ तहसील किशनगढ़ बास जिला खैरथल तिजारा को एपीओ किया। तहसीलदार किशनगढ़ बास को पर्यवेक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओं नोटिस दिया।
तहसीलदार किशनगढ़ बास भंवर सिंह ने बताया कि रुंध गिदावड़ा में सरकारी भूमि पर आज 19 हैक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए अब तक 42 हैक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण को पूर्णतया ध्वस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण क्षेत्र में गेहूं सरसों की फसल, 6 बोरिंग, 12 टीन शेड व कच्ची झोपड़ियां को ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त क्षेत्र को पूर्णतया अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है। किशनगढ़ बास को सुरेश कुड़ी ने बताया कि अब तक चलाई जा रहे सर्च अभियान के तहत 9 आरोपियों को पकड़ा गया है। जिसमें से 21 फरवरी को की गई कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।