किशनगढ़ बास में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन: सीएम भजनलाल और पूर्व विधायक रामहेत यादव का पुतला फूंका, गोकशी के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) किशनगढ़ बास के बृसंगपुर बीहड़ रुंध गिदावड़ा में बीफ मंडी लगने का मामला उजागर होने के बाद से राजनीतिक गलियारों में उफान आया हुआ है। किशनगढ़ बास में वर्तमान और पूर्व विधायक एक दूसरे पर गौतस्करों को बढ़ावा और संरक्षण देने के आरोप लगा रहे हैं। एक तरफ जहां भाजपाइयों ने बुधवार को कांग्रेस विधायक दीपचंद खेरिया का गौ तस्कर लिखा हुआ पुतला फूंका था तो वहीं शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप पाटिल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने तोप सर्किल पर पूर्व विधायक रामहेत यादव और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का पुतला दहन किया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तोप सर्किल पर प्रदर्शन के बाद विधायक दीपचंद खेरिया के नेतृत्व में जिला कलेक्टर डॉ अर्तिका शुक्ला को एक ज्ञापन सौंप कर गौ तस्कर सहित इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि किशनगढ़ बास के बृसंगपुर व बाघोड़ा क्षेत्र स्थित रुंध गिदावड़ा में पिछले दिनों गौकशी व गौ-तस्करी का जो मामला सामने आया है वह बहुत ही शर्मशार कर देने वाली घटना है। इस मामले में सभी लोग प्रशासन के साथ है लेकिन भाजपा के कुछ नेताओं के द्वारा चुनावी टसल निकालने के लिए पुलिस एवं प्रशासन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नाजायज रूप से फंसाने का दबाव बनाया जा रहा है। इस लिए इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। साथ ही ज्ञापन में कहा कि रुंध गिदावड़ा क्षेत्र में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की जो कार्यवाही राजस्व प्रशासन द्वारा की जा रही है वह भी पूरी तरह से भेदभाव पूर्ण है। भाजपा समर्थित लोगों द्वारा किया गया अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है।