जिला कोषाधिकारी कार्यालय के कार्मिकों को नशा मुक्ति की दिलाई शपथ
कोटपुतली (बिल्लूराम सैनी) नशीले पदार्थो के सेवन एवं तस्करी के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला कोषाधिकारी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने जिला कोषाधिकारी कार्यालय में पर कर्मियों को नशा से मुक्ति के लिए शपथ दिलाई। इस दौरान लोगों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया। इस मौके पर जिला कोषाधिकारी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि नशीले पदार्थो की लत व्यक्ति का ही जीवन नहीं उसके परिवार को भी समाप्त कर देता है। उन्होंने कहा कि नशा से स्वयं का ही नुकसान नहीं होता है। बल्कि सामाजिक क्षति भी होता है। हम सबको नशा एक नशीले पदार्थो के खिलाफ जागरूकता के लिए आगे आना चाहिए। अतिरिक्त कोषाधिकारी रामेश्वर शर्मा ने नशा मुक्ति पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर ए.ए.ओ प्रथम जलदीप गुर्जर, ए.ए.ओ द्वितीय दीपा शर्मा, जूनियर अकाउंटेंट रोहिताश गुर्जर उपस्थित आदि रहे।