छात्रावासों व सामाजिक धरोहरों के विकास हेतु सहयोग राशि की घोषणाएं
सिरोही / राजस्थान
छगन देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय राव भूर सिंह भोजाणी, भीनमाल की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र रमेश सिंह, प्रेम सिंह, दिनेश सिंह, भरत सिंह भोजाणी परिवार द्वारा आपके द्वादशा कार्यक्रम में राव समाज के छात्रावासों एवं समाज के धरोहर को संरक्षित करने के लिए शिक्षा संबल को महत्व दिया। राव महासमिति सिरोही जालोर पाली के पूर्व महामंत्री गोपाल सिंह राव पोसालिया ने बताया कि भोजाणी परिवार ने पूज्य माताजी की स्मृति में समाज के सात छात्रावासों सांचौर, सिरोही, भीनमाल , उदयपुर , जयपुर , कोटा एवम बूंदी में प्रत्येक छात्रावास हेतु 51- 51 हजार रुपए की सहयोग राशि देने की घोषणा की । राव समाज द्वारा निर्मित श्री मदन मोहन जी मंदिर पुष्कर के विकास कार्य हेतु रु 21000/- की सहयोग राशि एवं भीनमाल में पक्षियों के लिए बड़ा चुगा घर बनाने हेतु लगभग 4 लाख रुपए की सहयोग राशि की घोषणा की गई ।कुल 7,78,000 सहयोग राशि सभी छात्रावासों व सामाजिक धरोहरों के विकास एवं पक्षी चुगा घर बनाने हेतु संकल्पित की गई। छगन देवी भोजाणी के द्वादशा प्रसादी कार्यक्रम में पधारे समाज के गणमान्य नागरिकों एवं समाज बंधुओ ने भोजाणी परिवार का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
युवा समाजसेवी प्रेम सिंह भोजाणी ने बताया कि माताजी कि हार्दिक इच्छा थी कि राव समाज में शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए । आपने सदैव शिक्षा बल पर जोर दिया । हम सभी बच्चों को पढ़ाया साथ ही सदैव शिक्षा के मार्ग पर आगे बढ़ने का मार्गदर्शन एवम संस्कार प्रदान किये। आपकी भावनाओं एवं आपकी इच्छाओं के अनुरूप समाज के उक्त सात छात्रावासों , समाज की धरोहर एवं जीवदया प्राणी प्रेम के रूप मे पक्षी घर बनाने में सहयोग प्रदान किया गया है।वास्तव में भोजाणी परिवार ने राव समाज में शिक्षा को बढ़ावा देते हुए एक सकारात्मक पहल की है। समाज विकास में आपने एक आदर्श प्रस्तुत किया है। इससे कई समाज बंधुओ को प्रेरणा एवं मार्गदर्शन प्राप्त होगा। राव दर्पण पत्रिका समाज में शिक्षा विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान के अलग-अलग छात्रावास में सहयोग राशि भेंट करने पर समस्त स्वर्गीय भूर सिंह जी भोजाणी परिवार का आभार व्यक्त करता है।राव समाज में नई पहल करने पर रमेश सिंह , प्रेम सिंह, दिनेश सिंह, भरत सिंह भोजाणी परिवार का आभार व्यक्त करता है। पूज्य छगन देवी जी को राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक (कैबिनेट मंत्री)जोगेश्वर गर्ग, भीनमाल के पूर्व विधायक पूराराम चौधरी, भाजपा युवा नेता किंग सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर राव गगन सिंह सहित भाजपा एवं जालौर जिले की सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीयों, सरकारी अधिकारियों एवं नीलकंठ महादेव मंदिर के मुख्य ट्रस्टी मुफत सिंह राव, बाग सिंह मणधर सेवानिवृत्ति आर.ए.एस., सूरज सिंह आसोलिया की मादडी, राम सिंह आईडाणा एवं बड़ी संख्या में पांचपटी राव समाज राजस्थान के अलग-अलग संभागों व मध्य प्रदेश , गुजरात के समाज बंधुओ ने पधारकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की ।
- रमेश सुठार